CURRET AFFAIRS
10th march 2021
(National & international)
सबसे लंबे वक्त तक (21 साल 254 दिन) वनडे खेलने वाली दुनिया की दूसरी क्रिकेटर कौन बनी ?
Ans. मिताली राज
( पहले सचिन तेंदुलकर जिनका वनडे करियर 22 साल 91 दिनों का है)
विश्व समुद्री इतिहास में पहली बार महिलाओं द्वारा संचालित किस भारतीय नौवहन निगम जहाज को यात्रा के लिए रवाना किया गया ?
Ans. एम टी स्वर्ण कृष्ण
दुनिया के किस सबसे बड़े क्रिकेट म्यूजियम को मियामी US में वर्ल्ड रिकॉर्ड अकादमी द्वारा "वत्ल्ड रिकॉर्ड" से किसे सम्मानित किया गया ?
Ans. ब्लेड ऑफ़ ग्लोरी(पुणे)
भारतीय नौसेना का कौन सा गश्ती जहाज पहली बार बांग्लादेश के ऐतिहासिक बंदरगाह में होनेवाले होनेवाले कार्यक्रम में भाग लेगा ?
Ans. सुमेधा और कुलिश
देश का सबसे किडनी डायलिसिस अस्पताल कहाँ बना ?
Ans. दिल्ली
देश का पहला अस्पताल कौन बना जहां भुगतान डिजिटल माध्यम से होगा ?
Ans. गुरु हरिकिशन इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज एंड रिसर्च किडनी डायलिसिस अस्पताल, दिल्ली
भारत और किस देश के बीच फेनी नदी पर बना "मैत्री सेतु" का उद्घाटन आज किया जायेगा?
Ans. बांग्लादेश
देश के पहले विश्व कौशल केंद्र का उद्घाटन कहाँ किया गया ?
Ans. भुवनेश्वर
7500 वें जनऔषधि केंद्र का उद्घाटन पीएम द्वारा कहाँ किया गया ?
Ans. शिलॉन्ग
PIB का प्रधान महानिदेशक किन्हें नियुक्त किया गया ?
Ans. जयदीप भटनागर
Connect with us:
👇
Good try yrr. Keep moving like this
ReplyDelete