बिहार के सौराट में मिथिला पेंटिंग इंस्टिट्यूट का संचालन जल्द ही शुरू किया जाएगा, यह किस जिला में स्थित है?
The operation of Mithila Painting Institute in Saurat, Bihar will be started soon, in which district is it located?
(A) पश्चिमी चंपारण
(B) औरंगाबाद
(C) गया
(D) मधुबनी
Ans D
ग्लोबल पहचान बना चुकी मिथिला पेंटिंग को बाजार से जोड़ने की कवायद राज्य सरकार के द्वारा शुरू किया गया है इसका मकसद मिथिला पेंटिंग से जुड़े कलाकारों को रोजगार उपलब्ध कराना है
हाल ही में NCC बिहार और झारखंड की ओर से गंगा की निर्मलता बचाए रखने के लिए कौन सा अभियान चलाया जाएगा?
Recently, which campaign will be carried out by the NCC Bihar and Jharkhand to preserve the cleanliness of the Ganges
(A) गंगा बचाओ अभियान
(B) परिक्रमा अभियान
(C) स्वच्छ गंगा अभियान
(D) गंगा सफाई अभियान
Ans. B
हाल ही में उद्योग मंत्री शाहनवाज हुसैन के द्वारा कितने करोड़ रुपए का उद्योग बजट को पेश किया गया है?
Recently, how many crore rupees industry budget has been presented by Industries Minister Shahnawaz Hussain?
(A) 5012 करोड़
(B) 1399 करोड़
(C) 1285 करोड़
(D) 1933 करोड़
Ans. C
मुख्यमंत्री युवा उद्यमी योजना के तहत BC और EBC वर्ग के लोगों को कितने प्रतिशत ब्याज पर ऋण उपलब्ध कराया जाएगा?
Under the Mukhyamantri Yuva Udyami Yojana, at what percent interest will the people of BC and EBC category be provided?
(A) 1%
(A) 1%
(B) 2%
(C) 3%
(D) 4%
Ans. A
मुख्यमंत्री युवा उद्यमी योजना के दायरे को बढ़ाया गया है इसमें sc/ST वर्ग के युवाओं के अलावा अब अति पिछड़ा एवं पिछड़ा वर्ग के युवाओं को भी जोड़ा गया है, sc/ST बर्ग के लोगों को उद्योग लगाने के लिए बिना ब्याज पर ऋण दिया जाएगा जबकि OBC और EBC वर्ग के युवाओं को 1% के व्याज पर ऋण उपलब्ध कराया जाएगा
बर्ड वाचिंग साइट के रूप में विकसित हो रही है बाणावर की पहाड़ियां, यह पहाड़िया बिहार के किस जिला में है?
The hills of Banawar are developing as a bird watching site, in which district of Bihar is this hill?
(A) पश्चिमी चंपारण
(B) औरंगाबाद
(C) गया
(D) नालंदा
Ans. C
यहां पर 52 प्रजातियों के पक्षियों को स्पॉट किया गया है इनमें से कई दुर्लभ प्रजाति के पक्षी हैं
राज्य के प्रमुख वन्यजीव अभ्यारण्य
गौतम बुद्ध अभ्यारण्य - गया (1976) भीमबांध वन्यजीव अभ्यारण्य - मुंगेर (1976)
वाल्मीकिनगर वन्यजीव अभ्यारण्य -पश्चिम चम्पारण (1978) उदयपुर , सरयामान पक्षी विहार -पश्चिम चम्पारण (1978) कैमूर अभ्यारण्य - रोहतास (1979) नागि डैम अभ्यारण्य - जमुई (1987)
हाल ही में सरकार के द्वारा गन्ना से बिना चीनी उत्पादन किए किस चीज के उत्पादन की मंजूरी दी गई है?
Recently the government has approved the production of what is produced without sugar from sugarcane?
(A) लेक्टोजन
(B) इथनॉल
(C) फ्रुक्टोज
(D) लैक्टोज
Ans. B
चीनी मिल गन्ना से बिना चीनी बनाए भी इथनॉल का उत्पादन कर सकती है, चीनी उत्पादन की अनिवार्यता को अब खत्म कर दिया गया है, 006-07 में ही चीनी मिलों को इथनॉल के उत्पादन की अनुमति देने के लिए राज्य सरकार ने केंद्र से अनुमति मांगी थी जो कि अब जाकर मिली है
हाल ही में देश में पहली बार जहरीली शराब कांड में 9 लोगों को फांसी की सजा सुनाई गई है, यह पटना बिहार के किस जिला की है?
Recently, for the first time in the country, 9 people have been sentenced to death in the poisonous liquor scandal, which district of Patna Bihar is this?
(A) पटना
(B) गया
(c) भागलपुर
(D) गोपालगंज
Ans. D
देश में पहली बार शराब मामले में इतनी बड़ी सजा अवालत के द्वारा सुनाया गया है
हाल ही में बिहार के किस जिला में बिहार राज्य सीनियर महिला हैंडबॉल चैंपियनशिप के 9वे संस्करण का आयोजन किया जाएगा?
Recently 9th district of Bihar State Senior Women's Handball Championship will be organized in which district of Bihar?
(A) मधेपुरा
(B) पटना
(C) गया
(D) भागलपुर
Ans. A
इस चैंपियनशिप के विजेताओं के आधार पर 17 से 21 मार्च तक आयोजित होने वाली 49 वी राष्ट्रीय सीनियर महिला हैंडबॉल में भाग लेने वाली टीम का गठन किया जाएगा
हाल ही में जारी ईज ऑफ लिविंग इंडेक्स के अनुसार शिक्षा व्यवस्था के मामले में पटना को कौन सा स्थान मिला है?
According to the recently released Ease of Living Index, which position has Patna got in terms of education system?
(A) 33th
(B) 32th
(C) 35th
(D) 37th
Ans. B
स्वास्थ्य सुविधा के मामले में पटना को 25 वा स्थान, सुरक्षा के मामले में 45 वा स्थान और साफ सफाई के मामले में 48 वां स्थान प्राप्त हुआ ,पर्यावरण के मामले में पटना को 29वां स्थान प्राप्त हुआ
हाल ही में आई ' सुविधा एप्लीकेशन' किससे संबंधित है?
What is the recent 'Suvidha Application' related to?
(A) स्वास्थ्य विभाग
(B) वित्त विभाग
(C) नियोजन बिभाग
(D) बिजली विभाग
Ans. D
सुविधा मोबाइल ऐप एक सेल्फ बिलिंग मोबाइल ऐप है जिससे उपभोक्ता खुद ही मीटर रीडिंग कर कंपनी से बिजली बिल प्राप्त कर सकते हैं वर्तमान में पटना के शहरी क्षेत्र में इस सुविधा का ट्रायल चल रहा है अगले महीने से पूरे बिहार में इसे लागू किया जाएगा ,इस ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड किया जा सकता है
हाल ही में किस देश के पूर्व प्रधानमंत्री बीपी कोइराला और बिहार से रिश्ते पर फिल्म बनाया जा रहा है?
Recently a film is being made on the relationship between former Prime Minister BP Koirala and Bihar of which country?
(A) भूटान
(B) बांग्लादेश
(C) म्यांमार
(D) नेपाल
Ans. D
नेपाली कांग्रेस के संस्थापक, लोकतांत्रिक नेपाल के पहले प्रधानमंत्री बीपी कोइराला के बिहार से प्रगाढ़ रिश्तो पर फिल्म बनेगी, इस फिल्म के माध्यम से पटना, बनारस, कोलकाता और काठमांडू में कोइराला के सघन सम्पर्को और तत्कालीन समाजवादियों के साथ मिलकर नेपाली कांग्रेस की मजबूती के लिए किए गए कार्यों को भी उभारा जाएगा
हाल ही में 152 किलोमीटर लंबे सारण तटबंध को मजबूत करने के लिए कितने करोड़ का प्रस्ताव केंद्र सरकार को भेजा गया है?
Recently, a proposal of how many crores has been sent to the Central Government to strengthen the 152 km long Saran embankment?
(A) 303 करोड़
(B) 500 करोड़
(C) 250 करोड़
(D) 180 करोड़
Ans. A
गंडक नदी के दाएं तरफ 152 किलोमीटर लंबे सारण तटबंध
को मजबूत करने के लिए 303 करोड़ रुपए का प्रस्ताव केंद्रीय जल शक्ति मंत्रालय को भेजा गया है
हाल ही में शैक्षणिक सत्र 2020 21 के लिए स्कूलों में नामांकित सभी बच्चों को साइकिल, पोशाक और छात्रवृत्ति योजनाओं की राशि के लिए कितने प्रतिशत की उपस्थिति की अनिवार्यता को समाप्त कर दिया गया है?
The requirement of attendance of what percentage of the amount of bicycle, dress and scholarship schemes to all children enrolled in schools has been abolished recently for the academic session 2020 21?
(A) 50%
(B) 60%
(C) 75%
(D) 90%
Ans. C
यह सिर्फ शैक्षणिक सत्र 2020-21 के लिए किया गया है राज्य सरकार के इस निर्णय से पहली से 12वीं के 2 करोड़ से अधिक बच्चे को लाभ मिलेगा साथ ही राज्य में स्थापित अनुदानित 703 हाईस्कूल और 549 इंटर कॉलेज को 3 साल के अनुदान के लिए 842 करो रुपए की स्वीकृति दी गई है.
हाल ही में बिहार की लोक कला 'लौंडा नाच' पर आधारित किस फिल्म का निर्माण किया जा रहा है जिसे फिल्म फेस्टिवल में भी शामिल किया जाएगा?
Recently which film is being produced based on folk art 'Launda Nach' of Bihar which will also be included in the film festival?
(A) लौंडा नाच
(B) लिपस्टिक बॉय
(C) काजल बॉय
(D) इनमें से कोई नहीं
Ans. B
यह फिल्म बिहार के लोक कला लौंडा नाच के कलाकार कुमार उदय सिंह के जीवनी पर आधारित है इस फिल्म के निर्देशक अभिनव ठाकुर हैं, इस फिल्म में भिखारी ठाकुर के शिष्य और लौंडा नाच को जीवित रखने वाले पद्म श्री रामचंद्र माझी भी नजर आएंगे
हाल ही में किस जिला के विद्यापति ग्राम संगठन को अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर ग्रामीण विकास मंत्रालय, नई दिल्ली के द्वारा नेशनल अवार्ड से सम्मानित किया गया है?
Recently the Vidyapati village organization of which district has been awarded the National Award by the Ministry of Rural Development, New Delhi on the occasion of International Women's Day?
(A) पटना
(B) दरभंगा
(C) मधुबनी
(D) गया
Ans. C
हाल ही में केंद्रीय राजमार्ग एवं सड़क परिवहन मंत्रालय के द्वारा गया जिला से दरभंगा जिला के बीच 189 किलोमीटर नई सड़क को कौन से नेशनल हाईवे का दर्जा दिया गया है?
Recently, which national highway has been given 189 km new road between Gaya district to Darbhanga district by the Union Highways and Road Transport Ministry?
(A) 119
(B) 120
(C) 125
(D) 130
Ans. A
Connect with us: