Followers

Saturday, 6 March 2021

6th & 7th march 2021 (Bihar)

   

CURRET AFFAIRS

6th & 7th march 2021

(Bihar)


हाल ही में भू अभिलेख के डिजिटाइजेशन और आधुनिकीकरण के संबंध में नेशनल काउंसिल ऑफ इकोनॉमिक रिसर्च द्वारा वर्ष 2020- 21 के लिए जारी सूचकांक में बिहार को कौन सा स्थान प्राप्त हुआ है?

(A) चौथा

(B) दूसरा

(C) पहला

(D) तीसरा

Ans. C


राज्य के युवाओं का कौशल विकास करने के लिए श्रम संसाधन विभाग के द्वारा कौन सी योजना लाई जाएगी?

(A) मुख्यमंत्री कौशल विकास योजना

(B) मुख्यमंत्री युवा कुशल उड़ान योजना

(C) मुख्यमंत्री कौशल योजना

(D) मुख्यमंत्री विकास योजना

Ans. B


हाल ही में किस गांव की होली राज्य के वार्षिक सांस्कृतिक कैलेंडर में शामिल किया गया है?

(A) पाटलिपुत्र

(B) मनेर

(C) पुनपुन

(D) बनगाँव

Ans. D


 हाल ही में बिहार के किस छात्रा के द्वारा सोलर विंडो का मॉडल तैयार किया है?

(A) सीमा नाज

(B) अखिलेश कुमार

(C) प्रियांशु गुप्ता

(D) मनीष कुमार

Ans. A


हाल ही में आवासन एवं शहरी मंत्रालय द्वारा जारी जीवन सुगमता सूचकांक रिपोर्ट 2020 के अनुसार रहने लायक शहरों की सूची में पटना को कौनसा स्थान मिला है 

(A) 33

(B) 50

(C) 60 

(D) 95

Ans. A


हाल ही में किसानों की समस्याएं दूर करने के लिए किस नाम से एक डिजिटल प्लेटफॉर्म लाया जा रहा है?

(A) ई किसान सेवा

(B) ई किसान कल्याण

(C) बिहान

(D) बिहार किसान

Ans. C


हाल ही में भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण की ओर से कराए गए ग्राहक संतुष्टि सेवा सर्वे में बिहार के किस एयरपोर्ट ने पूर्वी जोन में प्रथम स्थान प्राप्त किया है?

(A) पटना एयरपोर्ट

(B) गया एयरपोर्ट

(C) दरभंगा एयरपोर्ट

(D) दानापुर एयरपोर्ट

Ans. B




Connect with us:

         👇

   Facebook Page

   Facebook Group

   Telegram

  Telegram Quiz

   Instagram

   Tweeter

   YouTube

No comments:

Post a Comment

10th march 2021. CURRET AFFAIRS (National & international

     CURRET AFFAIRS 10th march 2021 (National & international) सबसे लंबे वक्त तक (21 साल 254 दिन) वनडे खेलने वाली दुनिया की दूसरी क्रिक...