Followers

Sunday, 7 March 2021

8th march 2021 (National & International)

 

  

CURRET AFFAIRS

8th march 2021

(National & International)


हाल ही में भारत ने ब्रह्मोस क्रूज मिसाइल की संभावित आपूर्ति सहित अन्य हार्डवेयर पर सरकारों के बीच सौदे की सुविधा के लिए किस देश के साथ समझौता किया है?

Recently India has entered into an agreement with which country to facilitate the deal between governments on other hardware including the possible supply of BrahMos cruise missile?

(A) अर्जेंटीना

(B) इथोपिया

(C) नॉर्वे

(D) फिलीपींस

Ans. D


फिलीपींस के राष्ट्रीय रक्षा विभाग द्वारा रक्षा सामग्री और उपकरणों की खरीद के लिए कार्यान्वयन व्यवस्था पर हस्ताक्षर करने की घोषणा की गई है


हाल ही में भारत के किस व्यक्ति को सेरावीक ग्लोबल एनर्जी एंड एनवायरमेंट लीडरशिप अवार्ड से नवाजा गया है?

Who has recently been awarded the Seraviq Global Energy and Environment Leadership Award from India?

(A) नरेंद्र मोदी

(B) धर्मेंद्र प्रधान

(C) किरण रिजिजू

(D) प्रतिभा पाटिल

Ans. A


PM नरेंद्र मोदी को पर्यावरण के क्षेत्र में नेतृत्व के लिए यह अवार्ड दिया जाता है


हाल ही में वाशिंगटन स्थित थिंक टैंक फ्रीडम हाउस ने भारत के स्वतंत्रता स्कोर को 71 से घटाकर कितना कर दिया है?

Recently the Washington-based think tank Freedom House has reduced India's independence score from 71 to how much?

(A) 65 

(B) 68

(C) 67

(D) 58

Ans. 67


वाशिंगटन स्थित विज्ञान थिंक टैंक फ्रीडम हाउस में भारत के स्वतंत्रता स्कोर को मुक्त' से कम करके 'आंशिक रूप से मुक्त घोषित किया है


हाल ही में DRDO के द्वारा कहां पर सॉलिड फ्यूल डक्टेड रैमजेट (SFDR) तकनीक का उड़ान परीक्षण सफलतापूर्वक किया गया है?

Where has recently been the flight testing of solid fuel ducted ramjet (SFDR) technology by DRDO?

(A) उड़ीसा

(B) केरल

(C) राजस्थान

(D) आंध्र प्रदेश

Ans. A

यह परीक्षण चांदीपुर में एकीकृत परीक्षण रेंज लॉन्च प्लेटफार्म से किया गया है


हाल ही में केंद्र सरकार ने भारत की आजादी के 75 वर्षों के उपलक्ष में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में एक राष्ट्रीय समिति का गठन किया है, इस समिति में कितने सदस्य हैं?

Recently, the Central Government has constituted a national committee under the chairmanship of Prime Minister Narendra Modi to commemorate 75 years of India's independence, how many members are there in this committee?

(A) 500 

(B) 350

(C) 259

(D) 345

Ans. C


इस समिति में सभी क्षेत्रों के गणमान्य नागरिक और प्रतिष्ठित नागरिक शामिल किए गए हैं

यह भारतीय स्वतंत्रता की 75वीं वर्षगांठ के उपलक्ष में कार्यक्रमों के लिए नीति निर्देश और दिशा निर्देश प्रदान करेगा


हाल ही में किस देश के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार मेजर जनरल बाबागना मोंगुणो भारत के दौरे पर आए हुए हैं?

Recently which country's National Security Advisor Major General Babagana Monguno has been visiting India?

(A) नाइजीरिया

(B) अल्जीरिया

(C) फ्रांस

(D) भूटान

Ans. A


यह यात्रा राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार के स्तर पर भारत और नाइजीरिया के बीच पहली राजनीतिक और आतंकवाद रोधी वार्ता थी 


हाल ही में सोशल मीडिया पर फैल रहे दुर्भावनापूर्ण प्रचार और झूठी खबरों पर अंकुश लगाने के लिए किस राज्य सरकार के द्वारा एपी फैक्ट चेक वेबसाइट और ट्विटर अकाउंट को लांच किया गया है?

Recently, AP State Check website and Twitter account has been launched by which state government to check malicious propaganda and false news spreading on social media?

(A) उत्तर

(B) आंध्र प्रदेश

(C) मध्य प्रदेश

(D) अरुणाचल प्रदेश

Ans. B


हाल ही में अमेरिकी राष्ट्रपति जो बिडेन ने किस अमेरिकी भारतीय को अपराधिक न्याय के लिए राष्ट्रपति के विशेष सहायक के रूप में नियुक्त किया गया है?

Recently which American Indian has been appointed by US President Joe Biden as Special Assistant to the President for Criminal Justice?

(A) चिराग बेन्स

(B) प्रोनीता गुप्ता

(C) हर्ष राज

(D) महेंद्र सिंह

Ans. A

प्रोनीता गुप्ता को श्रम एवं श्रमिकों के लिए राष्ट्रपति की विशेष सहायक नामित किया गया है। 




Connect with us:

         👇

   Facebook Page

   Facebook Group

   Telegram Channel

   Telegram Quiz

   Instagram

   Tweeter

   YouTube

No comments:

Post a Comment

10th march 2021. CURRET AFFAIRS (National & international

     CURRET AFFAIRS 10th march 2021 (National & international) सबसे लंबे वक्त तक (21 साल 254 दिन) वनडे खेलने वाली दुनिया की दूसरी क्रिक...